scriptUP Rains: मानसून ने फिर बदली चाल, कजली तीज से फिर टूट कर दो दिन बरसेंगे बादल, IMD yellow alert | Patrika News
गोंडा

UP Rains: मानसून ने फिर बदली चाल, कजली तीज से फिर टूट कर दो दिन बरसेंगे बादल, IMD yellow alert

UP Rains: बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम अब एक्टिव होकर देश के मध्य भाग में पहुंच चुका है। अगले 24 घंटे में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है। कजली तीज के दिन से बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है। IMD yellow alert जारी किया है।

गोंडाSep 03, 2024 / 07:12 pm

Mahendra Tiwari

Up weather updates

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: यूपी में मानसून एक बार फिर से करवट ले रहा है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी यूपी के इन जिलों में कजली तीज से 2 दिन यानी 5 और 6 सितंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच सहित आसपास के जिलों में तीखी धूप निकलने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।
Up Rains : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब देश के मध्य भाग में पहुंच चुका है। यूपी में उमस भरी गर्मी से लोगों को एक बार फिर से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग में पूर्वी यूपी के जिलों में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को तीखी धूप निकलने से गर्मी से लोग व्याकुल रहे। लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।सोमवार को यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से अधिक रहा।

5और 6 सितंबर को इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

Up Rains : अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी बारिश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Gonda / UP Rains: मानसून ने फिर बदली चाल, कजली तीज से फिर टूट कर दो दिन बरसेंगे बादल, IMD yellow alert

ट्रेंडिंग वीडियो