UP Rains: बंगाल की खाड़ी में कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। IMD के अनुमान के मुताबिक यूपी में आज और कल बूंदाबांदी के साथ कुछ इलाकों मे हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पश्चिमी यूपी में 12 सितंबर तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जबकि पूर्वी यूपी में 10 और 11 सितंबर को एक बार फिर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: यूपी में मानसून (Monsoon 2024) अपने विदाई की तरफ बढ़ रहा है। 15 से 20 सितंबर के बीच मानसून की विदाई हो जाती है। लेकिन इस बार 25 सितंबर के बाद मानसून की विदाई के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या सहित 23 जिलों में 10, 11 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। IMD एक आनुमान के मुताबिक 12 सितंबर तक पश्चिमी यूपी बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस समय दिन में तीखी धूप निकलने से एक बार फिर तापमान बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। रविवार की सुबह एक बार फिर तेज धूप निकलने से उमस बढ़ी है। यूपी में अधिकतम तापमान देखा जाए तो बस्ती में 37 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर में 35 डिग्री सेल्सियस हमीरपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस सुल्तानपुर में 36 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।