UP Rains: यूपी से मानसून की विदाई के बाद बारिश का सिलसिला थम गया है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कल बहुत ही मामूली बूंदाबांदी हुई है। लेकिन पूरे प्रदेश में बारिश कहीं रिकॉर्ड नहीं की गई। यूपी के लोगों को अब ठंड का इंतजार है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है। ऐसे में आफत की ठंड इस बार होने की संभावना है। मौसम विभाग ने फिलहाल 18 अक्टूबर तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इस बार बारिश अच्छी होने के कारण ठंड के अधिक पड़ने की संभावना है। अब दिन और रात के तापमान में भारी अंतर देखने को मिल रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार दीपावली त्योहार तक गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 16 17, और 18 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम के साफ रहने की संभावना है।