UP Rains alert : यूपी में मानसून एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह ताजा अपडेट जारी करते हुए यूपी में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कुछ जिलों में मौसम की फुहारें पड़ सकती हैं। आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। रविवार यानी 28 जुलाई को पूर्वी यूपी के जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 29, 30 और 31 जुलाई को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिन में कड़ाके की धूप निकलने से तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को यूपी में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।