scriptUP Police transfer: पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, एसपी ने दो निरीक्षक समेत 10 उप निरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट | Patrika News
गोंडा

UP Police transfer: पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, एसपी ने दो निरीक्षक समेत 10 उप निरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP Police transfer: एसपी विनीत जायसवाल ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। दो निरीक्षक समेत 10 उपनिरीक्षक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनाती दी गई है। देखें लिस्ट

गोंडाSep 01, 2024 / 10:19 am

Mahendra Tiwari

UP Police transfer

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल गोंडा

UP Police transfer: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। एक निरीक्षक को अपराध शाखा से कोतवाली करनैलगंज तथा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। वही दो उप निरीक्षक में एक को चौकी प्रभारी तथा दूसरे को थाने भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन से आठ उप निरीक्षक को विभिन्न स्थानों पर तैनाती मिली है।
UP Police transfer: पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने रविवार को एक बार फिर दो निरीक्षक समेत 10 उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया है। इनमें निरीक्षक अरविंद कुमार को अपराध शाखा से कोतवाली करनैलगंज का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि इटियाथोक थाने पर तैनात राम शंकर राय को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। धानेपुर थाने पर तैनात नागेश्वर नाथ पटेल को चौकी प्रभारी बालपुर थाना कर्नलगंज, अमित यादव को इटियाथोक से उमरी बेगमगंज, अजय कुमार सिंह को खोडारे से कोतवाली देहात, बालमुकुंद चौहान को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर, प्रणय सील तिवारी को पुलिस लाइन से थाना छपिया, कृष्णानंद पांडे को पुलिस लाइन से थाना इटियाथोक, रामविलास यादव को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर, असगर अली को पुलिस लाइन से परसपुर, मोहम्मद तारीक सिद्दीकी को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, भानु प्रताप मौर्य को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात भेजा गया है।

Hindi News / Gonda / UP Police transfer: पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, एसपी ने दो निरीक्षक समेत 10 उप निरीक्षक का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.