UP Police transfer: पुलिस अधीक्षक
गोंडा विनीत जायसवाल ने रविवार को एक बार फिर दो निरीक्षक समेत 10 उप निरीक्षक का ट्रांसफर किया है। इनमें निरीक्षक अरविंद कुमार को अपराध शाखा से कोतवाली करनैलगंज का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि इटियाथोक थाने पर तैनात राम शंकर राय को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। धानेपुर थाने पर तैनात नागेश्वर नाथ पटेल को चौकी प्रभारी बालपुर थाना कर्नलगंज, अमित यादव को इटियाथोक से उमरी बेगमगंज, अजय कुमार सिंह को खोडारे से कोतवाली देहात, बालमुकुंद चौहान को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर, प्रणय सील तिवारी को पुलिस लाइन से थाना छपिया, कृष्णानंद पांडे को पुलिस लाइन से थाना इटियाथोक, रामविलास यादव को पुलिस लाइन से थाना धानेपुर, असगर अली को पुलिस लाइन से परसपुर, मोहम्मद तारीक सिद्दीकी को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, भानु प्रताप मौर्य को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात भेजा गया है।