UP Police Exam: यूपी पुलिस में सिपाही बनने के लिए कई राज्यों के अभ्यर्थी अपना सपना संजोये हुए हैं। जिससे इनकी संख्या बढ़कर 6 लाख 30 हजार 481 पहुंच गई है। गैर प्रदेशों से आने वाले अभ्यर्थियों का पूरा ब्योरा सम्बन्धित जिलों की पुलिस को भेज दिया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यूपी से बाहर के अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67 हजार 296 अभ्यर्थी शामिल है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। यहां से 98 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। जबकि राजस्थान से 97 हजार दिल्ली से 42260 उत्तराखंड से 14627 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।