गोंडा जिले के धानेपुर इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति से एप्पल का फोन आधार कार्ड लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत धानेपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है। जिसका मुख्य सरगना आकाश यादव है। हालांकि आकाश यादव अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इन लुटेरों ने कई लूट की घटना का खुलासा किया। लूट करने के लिए आंख में मिर्च का पाउडर इसके अलावा कोई अन्य पाउडर भी डाल देते थे। जिससे कुछ समय के लिए आदमी बेचैन हो जाता था। और फिर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। पुलिस के लिए यह लुटेरे चुनौती थे। सड़क पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों में खरगूपुर थाना के गांव असधा के रहने वाले सुमित कुमार तिवारी पुत्र मनराखन तिवारी कोतवाली नगर क्षेत्र के जानकी नगर के रहने वाले शौर्य कश्यप पुत्र जानू कश्यप तथा इमामबाड़ा के फ़ैज़ अहमद को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।