गोंडा जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले कविता देवी अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद कविता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि पति ने पत्नी के भाई और अन्य रिश्तेदारों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दोनों पक्ष अपने-अपने मुकदमों को लेकर हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कविता की तलाश शुरू की। गोंडा पुलिस ने कविता को लखनऊ से बरामद किया है।
न निलंबित साल 2017 में हुई थी कविता और विनय की शादी
बताते चलें कि 24 वर्षीय कविता देवी की शादी 17 नवंबर 2017 को गोंडा के ददुआ बाजार निवासी विनय कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ से हुई थी। शादी के चार साल तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। 5 मई 2021 को विनय ने बताया कि कविता घर से गायब हो गई है। इसके बाद मायके वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। छह महीने बाद विनय ने भी अपहरण का मामला दर्ज कराया।
हाई कोर्ट के आदेश पर एसपी ने महिला की बरामदगी के लिए गठित की टीम
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की निगरानी में एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस टीम ने कविता को लखनऊ से बरामद किया। कविता पिछले तीन साल से लखनऊ में सत्यनारायण गुप्ता के घर रह रही थी। अब पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कविता से पूछताछ की जा रही है। ससुराल और मायके वालों ने ली राहत की सांस तीन साल से लापता कविता को जिंदा देखकर उसके मायके और ससुराल दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली है।