गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थानाध्यक्षों की तैनाती में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि एक की कुर्सी चली गई। इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी को प्रभारी जन शिकायत सेल के लिए स्थानांतरित किया है। वही खोड़ारे थाना में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह को थाना तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी निरीक्षक परसपुर प्रदीप कुमार शुक्ला को इटियाथोक थाना का प्रभार दिया गया है। वेद प्रकाश शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना धानेपुर को वहां से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कौड़िया बनाया गया है। प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक नरेंद्र कुमार राय को थाना उमरी बेगमगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ निरीक्षक कमल कांत त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर बनाया गया है। वही प्रभारी सर्विलास सेल उप निरीक्षक सुनील सिंह को थाना धानेपुर की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक दिनेश सिंह थानाध्यक्ष खरगूपुर को थानाध्यक्ष परसपुर बनाया गया है। उप निरीक्षक अंकुर वर्मा से कौड़िया थानाध्यक्ष के पद से हटाकर प्रभारी जन सूचना सेल बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जनहित एवं प्रशासनिक क्षेत्र में विभिन्न थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए उन्हें नए स्थान पर तैनाती दी गई है।