गोंडा

भोजपुरी फिल्मों के लिए उपजाऊ साबित हुई गोरखपुर की मिट्टी, 500 करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी

Regional Film City: गोरखपुर भोजपुरी फिल्म का केंद्र बनने के बाद एक फिल्म निर्माता ने यहां पर रीजनल फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव दिया हैं।

गोंडाMar 01, 2023 / 05:57 pm

Mahendra Tiwari

गोरखपुर में जल्द ही एक रीजनल फिल्म सिटी बनने जा रही है। मुंबई के एक फिल्म निर्माता ने इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ अनुबंध किया है।
गोरखपुर और उसके आसपास का इलाका इन दिनों भोजपुरी और नेपाली फिल्मों का केंद्र बनता जा रहा है। भोजपुरी फिल्म उद्योग यहां पर दो हजार करोड़ रुपए से ऊपर का उद्योग बन चुका है। भोजपुरी के साथ-साथ आने वाले दिनों में अवधी, बुंदेलखंडी, बृज और अन्य क्षेत्रीय सिनेमा के उभरने की संभावना है।
मुंबई के फिल्म निर्माता ने इन्वेस्टर्स समिट में रीजनल फिल्म सिटी बनाने का किया अनुबंध किया है।

मुंबई के फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से अनुबंध किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2023 से प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म स्टूडियो IMAGE CREDIT: Patrika original
गोरखपुर से बेहतर कनेक्टिविटी के कारण फिल्म उद्योग के लिए उपजाऊ साबित हो रहा है। फिल्म निर्माता इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
सीएम योगी पहले ही दे चुके थे संकेत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्वेस्टर्स समिट से पहले कई मंचों पर क्षेत्रीय फिल्म सिटी बनाने का संकेत दे चुके थे।

यह भी पढ़ें; गोंडा के युवक ने AK47 संग फोटो अपलोड कर फैला दी सनसनी, 3 माह पहले गया था सऊदी अरब

इसके अलावा गोरखपुर के सांसद रवि किशन फिल्म सिटी को लेकर पहले से ही प्रयासरत थे। अब रीजनल फिल्म सिटी बनाने का अनुबंध होने के बाद प्रशासन ने जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। यह जमीन खोराबार इलाके में तालकंदा, चिउटीजाम, और बेलीपार इलाके में ताल नंदौर के पास जमीन की संभावनाएं देख रहा है।
img-20230301-wa0006.jpg
फिल्म स्टूडियो IMAGE CREDIT: Patrika original
सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया गोरखपुर में 500 करोड़ के निवेश के साथ रीजनल फिल्म सिटी की स्थापना होगी। इसके लिए लव फिल्म इंड्रस्टी के प्रोपराइटर और फिल्म निर्माता अंकुर गर्ग ने अनुबंध किया है। उन्हें जल्द जमीन मुहैया कराई जाएगी। इससे गोरखपुर और आसपास के कलाकारों को काम मिलेगा। वही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेंगे।

Hindi News / Gonda / भोजपुरी फिल्मों के लिए उपजाऊ साबित हुई गोरखपुर की मिट्टी, 500 करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.