PM Ujjwala Yojana: गोंडा और बलरामपुर जिले में करीब सवा लाख लोगों ने ई- केवाईसी नहीं कराया है। यदि कोई लाभार्थी ई- केवाईसी नहीं करता है। तो उसे मुफ्त सिलेंडर योजना से वंचित रहना पड़ सकता है। बलरामपुर जिले की बात करें तो यहां पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में दो लाख 24 हजार लाभार्थियों को कनेक्शन मिला है। पूर्ति विभाग के अनुसार 2.24 लाख लाभार्थियों में से अभी तक 1.69 हजार ने ही ई- केवाईसी कराई है। 55 हजार लाभार्थियों ने ई- केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में ये लाभार्थियों दीपावली में मुफ्त सिलिंडर से वंचित हो सकते हैं।
गोंडा में 3.47 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, करीब 70 हजार लोगों ने नहीं कराई ई- केवाईसी
गोंडा जिले में 3.47 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है। एक गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 70 हजार लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराया है। 31 दिसंबर तक उज्ज्वला के लाभार्थी यदि सिलिंडर की बुकिंग कराते हैं। तो उन्हें 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं दूसरे चरण में जनवरी से मार्च-2025 तक मुफ्त सिलिंडर दिया जाएगा।जिला पूर्ति अधिकारी बोले- बिना ई- केवाईसी के नहीं जाएगी सब्सिडी
बलरामपुर के जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 75 प्रतिशत उज्ज्वला लाभार्थियों का ई-केवाईसी का काम पूरा हो गया है। 25 प्रतिशत लाभार्थी ही बचे हैं। पूर्ति विभाग की तरफ से लगातार शिविर लगाकर लाभार्थियों का ई-केवाईसी की जा रही है। यह भी पढ़ें