imd today weather update : जनवरी माह में ठंड ने 122 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्ष 1901 के बाद पहली बार जनवरी माह में इतनी व्यापक ठंड हुई थी। फिलहाल अभी भारतीय मौसम विभाग ने दो दिनों तक हल्की से भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस बार फरवरी माह में अधिक बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। हो सकता है कि जनवरी में ठंड और फरवरी में बारिश अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दे। शनिवार को पूरे दिन तूफानी हवाओं के चलने के बाद रविवार की सुबह एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश होने से फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। वहीं यदि ओले गिरते हैं तो दलहनी और तिलहनी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक सरसों की फसल में फूल और कलियां आ गई है। ऐसे में ओले गिरने से तिलहनी फसलों को अत्यधिक नुकसान होने की उम्मीद है। फिलहाल बारिश होने से तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि ओले गिरते हैं। तो करीब एक सप्ताह के लिए ठिठुरन बढ़ेगी। पूर्वी यूपी के जिलों में अधिकतम तापमान 17 से 23 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री के आसपास रहा। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने से फसलों को काफी फायदा पहुंचाने का अनुमान है। 7 फरवरी के बाद मौसम के साफ होने का अनुमान है।