गोंडा

बिजली चोरी का रिपोर्ट न दर्ज करने के लिए जेई ने मांगे 16 हजार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा तीन गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने 16 हजार घूस लेते जेई समेत तीन संविदा कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।

गोंडाJun 07, 2024 / 07:47 am

Mahendra Tiwari

गिरफ्तार जेई और दो संविदा कर्मी

बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ता से रिपोर्ट न दर्ज करने के लिए जेई और दो संविदा कर्मियों ने मिलकर 16 हजार रुपए रिश्वत मांगा। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से किया। टीम ने जेई और दो संविदा कर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ इटियाथोक थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
गोंडा जिले के खरगूपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात और अभियंता संतोष कुमार सिंह ने बिजली चेकिंग के दौरान शिवगढ़ गोपाल पर के रहने वाले राम दत्त को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा था। बिजली विभाग की टीम उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कह रही थी। जब रामदत्त ने रिपोर्ट न दर्ज कराने का अनुरोध किया तो और अभियंता और उनकी टीम ने 16 हजार रुपए घुस मांगा। विद्युत उपभोक्ता रामदत्त ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से किया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाया। टीम के बताने के मुताबिक रामदत्त ने रिश्वत की धनराशि देने के लिए जेई को इटहिया नबीजोत चौराहे के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने बुलाया। जैसे ही जेई संतोष कुमार सिंह संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार और सुनील वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और रामदत्त से रिश्वत की रकम ली। उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। इस संबंध में इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जेई सहित दोनों संविदा कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / बिजली चोरी का रिपोर्ट न दर्ज करने के लिए जेई ने मांगे 16 हजार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.