लगातार 3 दिनों की मिलेगी छुट्टी
बता दें कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर आदि बंद रहेंगे। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। दुर्गोत्सव महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक
उत्तर प्रदेश में अक्टूबर और नवंबर में लोग त्योहार के रंग में रंगे रहते हैं। दुर्गोत्सव उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो अक्टूबर और नवंबर के महीनों में मनाया जाता है। इस त्यौहार के दौरान तीन देवियों देवी सरस्वती शिक्षा और ज्ञान की देवी हैं, देवी दुर्गा वीरता और साहस की देवी हैं और देवी लक्ष्मी धन की देवी की पूजा-अर्चना की जाती है।