गोंडा

UP Rain: 10,11,12 सितंबर को यूपी में भारी बारिश हाई अलर्ट, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट 

यूपी में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गोंडाOct 30, 2024 / 12:37 pm

Swati Tiwari

यूपी में मौसम एक बार फिर बदल गया है। यहां मॉनसून एक्टिव होने से राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार सुबह तो यूपी के कई इलाकों में धुंध भी दिखी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 10 से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में 10 और 11 सितंबर को तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग की माने तो आज से लेकर 12 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है। इस दौरान यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, महोबा, झांसी, रायबरेली, अमेठी, नोएडा, गाजियाबाद, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर समेत पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: 10,11,12 सितंबर को यूपी में भारी बारिश हाई अलर्ट, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.