scriptUP Rain: आज यूपी के 28 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी | Heavy rain alert in these 28 district in uttar pradesh imd issued yellow alert | Patrika News
गोंडा

UP Rain: आज यूपी के 28 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। imd के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकत्तर हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

गोंडाOct 30, 2024 / 12:49 pm

Swati Tiwari

पूरे प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार बारिश हो रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने आज आज 28 जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। बुंदेलखंड एवं तराई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत और भी कई जिलों में काले बादल छाए रहेंगे।

अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 8 अगस्त तक बारिश का कहर जारी रहेगा। 10 अगस्त तक प्रदेश में मौसम समान्य हो सकती है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: आज यूपी के 28 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो