अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में बने अवदाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 8 अगस्त तक बारिश का कहर जारी रहेगा। 10 अगस्त तक प्रदेश में मौसम समान्य हो सकती है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है।