मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन वापस लौटने के बाद कई जिलों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश का सिलसिला अभी तीन से चार दिन चलेगा।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को झांसी, बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के आसार हैं। कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।