गोंडा

UP Rain: आज इन 30 जिलों में होगी भारी बारिश, 4,5, 6 अगस्त तक IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गोंडाOct 30, 2024 / 12:54 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है। उमस और चिलचिलाती गर्मी के बाद मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही imd ने तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 4,5, 6 अगस्त तक कई जिलों में मानसूनी बारिश कहर मचाएगी। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन वापस लौटने के बाद कई जिलों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।  बारिश का सिलसिला अभी तीन से चार दिन चलेगा। 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को झांसी, बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के आसार हैं। कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Hindi News / Gonda / UP Rain: आज इन 30 जिलों में होगी भारी बारिश, 4,5, 6 अगस्त तक IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.