क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राजस्थान और उससे सटे उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्सों के ऊपर एक दिन पहले हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना। इससे मानसूनी हवाओं का रुख बदल गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। बुधवार से गुरुवार तक पूरे प्रदेश में बारिश की झड़ी लगी रहेगी।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। आज यानी 6 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बरसात के आसार है। वहीं 7 जुलाई तक श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।