गोंडा

UP Rain: 2 दिनों तक इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है। यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

गोंडाOct 30, 2024 / 12:48 pm

Swati Tiwari

अगस्त महीने में प्रवेश करने के बाद से मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं धीमी तो कहीं मूसलाधार बरसात हो रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, समेत आठ जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में मानसून की झड़ी लगी रहेगी। 

क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राजस्थान और उससे सटे उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्सों के ऊपर एक दिन पहले हवा के कम दबाव का क्षेत्र बना। इससे मानसूनी हवाओं का रुख बदल गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। बुधवार से गुरुवार तक पूरे प्रदेश में बारिश की झड़ी लगी रहेगी। 

इन जिलों में होगी भारी बारिश 

 मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। आज यानी 6 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बरसात के आसार है। वहीं 7 जुलाई तक श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

Hindi News / Gonda / UP Rain: 2 दिनों तक इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.