Gonda Police Encounter: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली
Gonda Police Encounter: पुलिस औऱ एसओजी टीम की रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
Gonda Police Encounter: गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की सोमवार देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इनकी गिरफ्तारी होने के बाद कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Gonda Police Encounter: गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की सोमवार रात कटहा घाट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश अभिनव सिंह उर्फ रौनक सिंह पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर पुलिस की देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इन चारों बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
एसपी बोले- देर रात मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि देर रात नगर और देहात कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में कटहा घाट क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 25 हजार नगदी, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक बाइक लूट के दो मोबाइल फोन 25 हजार नगदी अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर से छेड़छाड़ किया गया है। इनमें जो अभिनव सिंह है। उसके खिलाफ मारपीट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अन्य बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इन चारों बदमाशों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Gonda / Gonda Police Encounter: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली