Gonda News: कनाडा के टोरंटो ओनटारियो शहर में टीसीएस ग्रुप के तत्वाधान में हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बीते 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बा के रहने वाले गुंजन भार्गव ने प्रतिभा किया था। सबसे खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में गुंजन ने भारतीय भेष भूषा धोती और कुर्ता पहनकर दौड़ लगाई। 21 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय से पहले गुंजन भार्गव ने 1 घंटे 33 मिनट 16 सेकेंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने परिजन को बधाई दी। मां आभा भार्गव ने बताया कि बेटा गुंजन भार्गव अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में रहकर नौकरी करता है।
यह भी पढ़ें