Gonda News: एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में गोंडा नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की रात नगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो बदमाश चोरी का कुछ सामान लिए कटहा घाट की तरफ से गोंडा आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने पावर हाउस के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस के मुताबिक जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया गया उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एक बदमाश सीतापुर जिले के फूलपुर थाना के गांव मानपुर का रहने वाला संदीप उर्फ राममिलन तथा दूसरा आमिर पुत्र सलीम नगर कोतवाली के सिविल लाइंस का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, बैटरी इन्वर्टर, तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने जब इन दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ किया तो बरामद सामान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के नया बिहार कालोनी के एक घर से चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में लखनऊ जिले के थाना मड़ियाव में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपी गोंडा में चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
यह भी पढ़ें