गोंडा

Gonda news: रेलवे ने गिरफ्तारी के बाद सेक्शन इंजीनियर को किया निलंबित, जाने पूरा मामला

Gonda news: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने गोंडा में तैनात रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में डीआरएम ने घूसखोर सेक्शन इंजीनियर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

गोंडाNov 15, 2024 / 10:44 am

Mahendra Tiwari

रेलवे डिपो में जाती सीबीआई टीम

Gonda news: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने बुधवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। टीम उसे अपने साथ ले गई। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में गुरुवार को आरोपी इंजीनियर को पेश किया गया। गिरफ्तारी के बाद रेलवे ने उसे निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर सहायक अभियंता को चार्ज दिया गया है। उन्हें सुचारू रूप से काम चलाने के निर्देश दिए हैं।
Gonda news: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन लोको शेड स्थित रेलवे ट्रैक डिपो में बुधवार को सीबीआई की टीम अचानक पहुंच गई। टीम ने रेलवे के एसएसई अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे ट्रैक जांच मशीन मशीन भी जप्त कर लिया। संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। पिछले करीब दो माह में 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई थी। जिसमें आरोपी सेक्शन इंजीनियर 100 रुपये प्रतिटन रिश्वत मांग रहा था न देने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। यह भी आरोप है कि संबंधित रेलवे का एसएसई काम में भी बाधा डाल रहा था। फिलहाल आरोपी सेक्शन इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद रेलवे ने उसे निलंबित कर दिया है। इंजीनियर की गिरफ्तारी को लेकर रेल विभाग में पूरे दिन चर्चा होती रही।
यह भी पढ़ें

Gonda crime: शराब पीने के दौरान दो साथियों में हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे की ईट मारकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा सन्न रह गई पुलिस

डीआरएम ने किया निलंबित जांच के आदेश

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने रिश्वतखोर आरोपी सेक्शन इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद यह विभागीय कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda news: रेलवे ने गिरफ्तारी के बाद सेक्शन इंजीनियर को किया निलंबित, जाने पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.