Gonda News: देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने डीएम गोण्डा को एक प्रार्थना-पत्र के संदर्भ में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है। प्रार्थना-पत्र ग्राम गोकुला, तहसील तरबगंज के रहने वाले मुरलीधर पुत्र शिव बालक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थना-पत्र में उल्लेख किया गया है कि उपजिलाधिकारी तरबगंज द्वारा 5 अगस्त 2024 को किलाबंदी का आदेश पारित किया गया था। इसके बावजूद संबंधित कार्रवाई अब तक पूरी नहीं की गई है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप और पारिवारिक संबंधों के चलते यह कार्रवाई अटकी हुई है।कमिश्नर ने डीएम को निर्देश दिया है कि प्रार्थना-पत्र में उल्लिखित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कृत कार्रवाई की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। यह मामला प्रशासनिक प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है।