scriptGonda news: बीजेपी विधायक के गांव में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप, एक का झाड़ियों में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव | Patrika News
गोंडा

Gonda news: बीजेपी विधायक के गांव में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप, एक का झाड़ियों में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Gonda news: बीजेपी विधायक के गांव के दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक युवक का घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मेडिकल कॉलेज के पीछे तो दूसरे युवक का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

गोंडाOct 25, 2024 / 02:05 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news

रोते बिलखते परिजन

Gonda news: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले दो युवकों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दोनों शव को बरामद कर लिया है। झाड़ियों में मिले युवक के शव पर चाकुओं के निशान हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda news: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव परेड सरकार के रहने वाले विजय कुमार पांडे उर्फ बब्बन पांडे की चाकूओ से वार कर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे उनके फोन पर एक कॉल आई। जिसके बाद वह उठकर चले गए। करीब 4 घंटे बाद सुबह 7 बजे के आसपास उनका शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मेडिकल कॉलेज के पीछे झाड़ियों में पाया गया। युवक के शरीर पर चाकुओं के निशान है। जिससे माना जा रहा है कि चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से पूरे घटनाक्रम का जांच कर रही है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पांच टीमों का गठन कर मामले का अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जबकि परेड सरकार गांव के ही दीपक पांडे उर्फ़ उपेंद्र पांडे का शव छिटनापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय कुमार पांडे की बाइक भी मिली है। विजय कुमार को दीपक ने ही फोन करके बुलाया था। अभी प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि विजय कुमार पांडे की हत्या करने के बाद दीपक ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की कई एंगल से जांच कर रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें
-

Health news: अब घर-घर होगी नमक की जांच, आयोडीन युक्त नमक नहीं खा रहे तो इन बीमारियों को दे रहे दावत

पुलिस अधीक्षक बोले- घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आज दिनांक 25 अक्टूबर सुबह 7.30 बजे नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज के पीछे गांव में एक युवक का शव मिला है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। मृतक की पहचान परेड सरकार गांव के रहने वाले विजय पांडे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। चाकू से हमला किया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 3 बजे दीपक पांडे का फोन आया था। उसके बाद मोटरसाइकिल लेकर गए हैं। उसके कुछ ही देर बाद कटरा बाजार थाना क्षेत्र की छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दूसरा युवक दीपक पांडे का ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जो विजय कुमार पांडे है। उसकी मोटरसाइकिल रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी पाई गई है। आसपास की दुकानदारों ने बताया कि जो दीपक पांडे है। वह अकेले मोटरसाइकिल से आया था। मोटरसाइकिल रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी करके उधर चला गया। रेलवे क्रासिंग खुलने के बाद जब लोगों ने लावारिस हालत में मोटरसाइकिल खड़ी देखा तो आसपास ढूंढने लगे। उसका रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

बलरामपुर के सदर विधायक ने एसपी से की बातचीत

बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम का यह पैतृक गांव है। विधायक ने इस घटना की जानकारी एसपी को दिया। एसपी ने बताया कि अभिलंब घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी विधायक ने अपने एक पोस्ट में दी है। उन्होंने युवकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है।

Hindi News / Gonda / Gonda news: बीजेपी विधायक के गांव में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप, एक का झाड़ियों में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो