Gonda News: सांसद बहराइच के पत्र सम्बन्ध में कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराये गये तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता की जाँच न करने पर आयुक्त देवीपाटन ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुये तीन दिन के भीतर विलंब के कारण सहित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। दरअसल सांसद के पत्र के क्रम में आयुक्त ने मुख्य अभियंता को जॉच टीम का गठन करते हुए दो सप्ताह में तथ्यात्मक जाँच मांगी थी। परन्तु दो सप्ताह की बजाय दो माह व्यतीत हो जाने पर भी मुख्य अभियंता द्वारा जाँच आख्या उपलब्ध नहीं कराई गयी। जनप्रतिनिधि के पत्र पर कार्रवाई न करने पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें