scriptGonda News: गाड़ियों का पंचर बनाने वाले बाप-बेटे ने बेंच दी सरकारी जमीन देखते बन गया करोड़पति चढ़ा पुलिस के हत्थे | Patrika News
गोंडा

Gonda News: गाड़ियों का पंचर बनाने वाले बाप-बेटे ने बेंच दी सरकारी जमीन देखते बन गया करोड़पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

Gonda news: गोंडा जिले में एक मामूली से गाड़ियों का पंचर बनाने वाला खलील टायर देखते ही देखते करोड़पति बन गया। इसने सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की नजूल की सरकारी जमीन बेंच दी। कई मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस को चकमा देकर वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गोंडाSep 08, 2024 / 11:54 am

Mahendra Tiwari

Gonda news

पुलिस शिकंजे में फंसा सरकारी जमीन बेचने वाला भूमिया खलील और उसका बेटा

Gonda news: गोंडा शहर के एक इंटर कॉलेज के पास गाड़ियों का पंचर बनाने वाला खलील टायर्स पर अब तक एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। करोड़ों की सरकारी नजूल की जमीन बेचने वाले बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। सरकार किसी की भी रही हो लेकिन यह हमेशा सत्ताधारी नेताओं के नजदीक रहा है। एसआईटी जांच में इसके कारनामों की पोल खुलने के बाद जमीन संबंधी सात मुकदमे इसके ऊपर दर्ज किए गए थे।
Gonda News: गोंडा शहर के एक इंटर कॉलेज के पास पंचर की दुकान करने वाले खलील टायर्स के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 10 मुकदमे में उसका बेटा भी शामिल है। इसमें सबसे अधिक सात मुकदमे नजूल की जमीन घोटाले के दर्ज हैं। वर्ष 2023 में बाप बेटे पर कई मुकदमे दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। वर्ष 2024 में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन वह पुलिस की नजरों से बच रहा था। देवीपाटन मंडल के सबसे बड़े पर्व गोंडा में कजरी तीज को लेकर भूमिया को पता था कि इसको निपटने के लिए पूरा जिला प्रशासन व्यस्त होगा। ऐसे में वह शहर के पटेल नगर स्थित अपने आवास पर आया था। इसकी सूचना पुलिस को लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया नगर कोतवाल के नेतृत्व में उसके घर से खलील और उसके बेटे चांद बाबू को गिरफ्तार किया गया।

देखते ही देखते कैसे बन गया करोड़पति खलील

गोंडा शहर के एक इंटर कॉलेज के पास गाड़ियों का पंचर बनाने वाला खलील सिर्फ करोड़पति ही नहीं बल्कि कई गाड़ियों और एक कंपलेक्स का मालिक बन गया। गोंडा के कई दिग्गज नेताओं के करीबी होने के कारण पुलिस ने इस पर कभी हाथ नहीं डाला। खलील हमेशा सत्ताधारी नेताओं का करीबी बन जाता था। वर्ष 2001 से 2009 तक इसके खिलाफ जब मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हुए तो यह चर्चा में आ गया। लेकिन किसी भी मामले में इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। वर्ष 2023 में सरकारी नजूल की जमीन घोटाले संबंधी कई मुकदमे इसके खिलाफ दर्ज हुए। यह निकाय के एक नेता का बहुत ही करीबी रहा है। उन्हीं से मिलकर इसने नजूल की जमीन को बेचने का काम किया।

Hindi News / Gonda / Gonda News: गाड़ियों का पंचर बनाने वाले बाप-बेटे ने बेंच दी सरकारी जमीन देखते बन गया करोड़पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो