गोंडा

Gonda News: प्रेम प्रसंग के चलते छोटे साढू ने बड़े साढू की गला रेत कर की थी हत्या, गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने खोले राज

Gonda News: छोटे साढू ने बड़े साढू गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया जो उससे पुलिस भी हैरान रह गई।

गोंडाOct 06, 2024 / 08:49 pm

Mahendra Tiwari

पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी

Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में छोटे साढू ने बड़े साढू की 4 अक्टूबर की शाम शराब पिलाने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी थी। उसके बाद फरार हो गया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी साढू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी बड़े साढू के घर रहती थी। वह उसके घर नहीं जाती थी। जिससे वह काफी परेशान रहता था। कुछ दिनों पहले उसे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के बात की जानकारी होने पर उसने हत्या की योजना बनाई थी।
Gonda News: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव भवानियापुर खुर्द गांधी चबूतरा के रहने वाले लालजी शिल्पकार पुत्र श्यामू शिल्पकार को उसके साढू कनीवा पुत्र मस्तु ने 4 अक्टूबर की शाम चाकू से गला रेत कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

पत्नी और साढू के बीच प्रेम प्रसंग का शक बना हत्या की वजह

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात के गांव रामपुर खगईजोत के रहने वाले कनीवा पुत्र मस्तू की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व ग्राम गांधी चबूतरा भवनियापुर खुर्द में दयाराम की लड़की के साथ हुई थी। करीब 1 वर्ष से आरोपी की पत्नी अपने जीजा के घर रह रही थी। आरोपी के ससुर और साढू एक ही गांव के रहने वाले थे। उसने कई बार अपनी पत्नी को लाने के लिए साढू के घर गया। लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ रहने को राजी नही थी। पत्नी के घर न आने की बात से वह काफी पेरशान रहा करता था। उसे अपनी पत्नी व साढू के बीच प्रेम प्रसंग होने का शक कुछ दिन पूर्व से शुरू हुआ था। जिस कारण कनीव ने अपने साढू को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनायी। घटना वाले दिन अपने साढू को शराब पिलाने के बहाने घर से कुछ दूर ले जाकर सागौन के पेड़ के नीचे शराब पिलायी। जहां पर मौका पाकर कनीव ने अपने साढू लाल जी का गला चाकू से रेत दिया। लालजी के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहंचे। उसी बीच मौका पाकर वह फरार हो गया। तथा चाकू को पास के गन्ने के खेत में छुपा दिया था। पुलिस ने चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: प्रेम प्रसंग के चलते छोटे साढू ने बड़े साढू की गला रेत कर की थी हत्या, गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने खोले राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.