Gonda News: गोंडा जिले में उपयुक्त मनरेगा के पद पर तैनात रहे हरिश्चंद्र राम प्रजापति को वर्ष 2017-18 में पुंडरी कृपाल विकासखंड के खंड विकास अधिकारी का भी प्रभार था। इस दौरान क्षेत्र पंचायत में मनरेगा से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई। वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की डीएम के निर्देश पर उपयुक्त स्वत रोजगार की जांच में सरकारी धन के गबन की पुष्टि हुई। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्य के अभिलेख भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही भुगतान पत्रावली पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के हस्ताक्षर के बिना भुगतान कर दिया गया। इस मामले में डीएम के निर्देश पर पण्डरीकृपाल ब्लॉक के वर्तमान लेखाकार ने तत्कालीन खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा हरिश्चंद्र राम प्रजापति तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गोंडा अंगद कुशवाहा, अवर अभियंता लघु सिंचाई रमेश कुमार, तथा तत्कालीन लेखाकार सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इन कार्यों में हुई अनियमितता
पण्डरीकृपाल ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत द्वारा नान बच्चा मौर्य के खेत से श्रीराम प्रधान के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य पर 3.74 स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 3.28 लाख का भुगतान किया गया, इसी तरह खजुहा तालाब का जीर्णोद्वार कार्य 7.8 लाख,टिकरिया में सन्तराम के खेत से रमवापुर बार्डर तक मिट्टी पटाई पर 7.40 लाख,टिकरिया में गाँ आश्रय केन्द्र अन्तर्गत तालाब निर्माण पर 5.38 लाख,चिलबिला खतीपुर में लक्ष्मीनगर तिराहा खंडजा से भगवानदास के घर लिंक रोड तक मिट्टी पटाई कार्य 6.8o लाख अधूरे काम पर पूरा भुगतानबैसियाचैन में गौ आश्रय केन्द्र के अन्तर्गत तालाब निर्माण कार्यपर करीब 13 लाख 5 हजात इसी तरह कुल मिलाकर करीब 31 लाख रुपए का भुगतान किया गया। यह भी पढ़ें