Gonda News: गोंडा डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कदम जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया। जिसमें पाया गया कि कई लाभार्थियों ने धनराशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया। मामला करनैलगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पाण्डेय चौरा का है। जांच में यह खुलासा हुआ कि 3 लाभार्थियों द्वारा मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। जबकि एक ने नींव स्तर तक व 7 अन्य लाभार्थियों ने केवल दीवारों की चिनाई की थी। छत का कार्य अधूरा पड़ा था। सबसे गंभीर बात यह थी कि इन लाभार्थियों को बिना मौके पर जाकर सत्यापन किए ही पूरी धनराशि की किश्तें जारी कर दी गईं। जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।