गोंडा

Gonda News: आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, बाढ़ खंड और नगर पालिका में हुए करोड़ों रुपये के गोलमाल की होगी जांच, मचा हड़कंप

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने दो अलग-अलग शिकायतों पर कड़ा एक्शन लिया है। बाढ़ खंड में बिना टेंडर के करीब 10 करोड रुपये भुगतान होने की शिकायत की गई है। वही नगर पालिका में जिले से बाहर विज्ञापन प्रकाशित कराकर खरीद- फरोख्त के मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर आयुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को जांच सौंपी है। जिससे दो विभागों में हड़कंप मच गया है।

गोंडाDec 25, 2024 / 04:19 pm

Mahendra Tiwari

मंडला आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील देवीपाटन मंडल

Gonda News: देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने दो अलग- अलग शिकायतों पर कड़ा एक्शन लिया है। शिकायतों की जांच संयुक्त विकास आयुक्त को सौंपते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की है। संयुक्त विकास आयुक्त इसकी जांच करेंगे। या फिर टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। भ्रष्टाचार की जांच के आदेश होने के बाद हड़कंप मच गया है।

बाढ़ कार्य खंड गोंडा में भ्रष्टाचार की शिकायतें

देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने बाढ़ कार्य खंड गोण्डा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है।
शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी ओम प्रकाश और अन्य ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अभियंता और उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए, प्राक्कलनों को तोड़कर भुगतान किया गया। साथ ही एआर (2711) मद और तटबंध उच्चीकरण के लिए प्राप्त करोड़ों की धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि लगभग 10 करोड़ की धनराशि बिना कार्य कराए ही कागजों पर दर्शा दी गई। ठेकेदारों द्वारा दी गई धरोहर राशि और उपखंडीय अनुबंधों के माध्यम से भुगतान में अनियमितताओं के जांच की मांग की गई है। मंडलायुक्त ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस बाइक जेवरात बरामद

नगर पालिका परिषद भिनगा में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे जेडीसी

श्रावस्ती जिले के नगर पालिका परिषद भिनगा में व्याप्त भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में अनियमितताओं के संबंध में मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को जांच सौंपी है।
शिकायतकर्ता मनोज पाठक, पूर्व प्रत्याशी, ने आरोप लगाया कि विकास और निर्माण कार्यों में लाखों-करोड़ों रुपये की गड़बड़ी हुई है। शिकायत में कहा गया है कि निर्माण कार्य बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए पहले ही करा लिए गए और विज्ञापन गोपनीय तरीके से जिले के बाहर प्रकाशित किया गया। इसके अलावा, कई उपकरण और ई-रिक्शा खरीद में भी अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।

Hindi News / Gonda / Gonda News: आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, बाढ़ खंड और नगर पालिका में हुए करोड़ों रुपये के गोलमाल की होगी जांच, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.