गोंडा

Gonda news: बहराइच सांसद की शिकायत पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, तत्काल जांच आख्या उपलब्ध न करने पर होगी कार्रवाई

Gonda news: बहराइच सांसद की शिकायत पर आयुक्त ने कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट न मिलने पर आयुक्त ने कड़ा एक्शन लिया है। तीन दिन के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गोंडाJan 19, 2025 / 07:21 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news

Gonda news: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट निशानगाढ़ा, सुजौली,ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगल क्षेत्र में तार फैन्सिंग कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहराइच सांसद ने आयुक्त से शिकायत की थी। आयुक्त ने इस मामले में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी। जांच आख्या उपलब्ध न कराने आयुक्त ने कड़ा एक्शन लेते हुए अंतिम चेतावनी दी है। 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट न देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Gonda news: बीते करीब 3 माह पहले सांसद बहराइच द्वारा कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराये गये तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल से शिकायत की गयी थी। सांसद की शिकायत पर आयुक्त ने प्रकरण की जाँच हेतु मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में जॉच टीम का गठन करते हुए दो सप्ताह में तथ्यात्मक जॉच आख्या मांगी थी। दो सप्ताह में जांच न मिलने पर आयुक्त अनुस्मारक भेज कर तीन दिवस में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अनुस्मारक पत्र को भी एक माह बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियंता द्वारा न विलम्ब का कारण स्पष्ट नही किया गया और न रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है कि प्रश्नगत प्रकरण की जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराया जाए। अन्यथा की दशा में प्रकरण में प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / Gonda news: बहराइच सांसद की शिकायत पर आयुक्त का कड़ा एक्शन, तत्काल जांच आख्या उपलब्ध न करने पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.