Gonda news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को शहर में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में गुरुवार को आयुक्त और डीआईजी ने शहर में घूम-घूम कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी, चौक बाजार, भारत मिलाप चौराहा, महाराजगंज, पूरे शिव बख्तावर, मुन्नखां चौराहा, राधा कुण्ड, मालवीय नगर, गुड्डूमल चौराहा, रानी बाजार, अंबेडकर चौराहा, फोरबिसगंज चौराहा, पकड़िया चौराहा, राजकीय हाउसिंग कॉलोनी, जेल रोड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई स्थानों पर तो उचित साफ सफाई मिली। परंतु कहीं जगह पर कूड़े का ढेर मिला। आयुक्त ने संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों को निर्देश दिए हैं। शहर के सभी वार्डों में सफाई का कार्य, कूड़ा कलेक्शन समय से कराया जाय। साथ ही सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों को कूड़े को ना जलाने के लिए जागरूक किया जाय।