गोंडा

Gonda news: गोंडा शहर की व्यवस्था देखने निकले कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कंप

Gonda news: सीएम योगी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर और डीएम को शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार की सुबह तड़के शहर के निरीक्षण पर निकले अधिकारी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के अलावा अन्य स्टाफ गायब मिले। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

गोंडाDec 05, 2024 / 12:11 pm

Mahendra Tiwari

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का जायजा लेते आयुक्त और डीआईजी

Gonda news: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर और डीएम को शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए थे। गुरुवार की सुबह आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने डीआईजी देवीपाटन ने शहर में घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत को जाना। उन्होंने शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया। अचानक डीआईजी और आयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए जहां पर डॉक्टर के अलावा कर्मचारी गायब मिले। जिस पर आयुक्त ने कड़ी चेतावनी दी।
Gonda news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को शहर में साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में गुरुवार को आयुक्त और डीआईजी ने शहर में घूम-घूम कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी, चौक बाजार, भारत मिलाप चौराहा, महाराजगंज, पूरे शिव बख्तावर, मुन्नखां चौराहा, राधा कुण्ड, मालवीय नगर, गुड्डूमल चौराहा, रानी बाजार, अंबेडकर चौराहा, फोरबिसगंज चौराहा, पकड़िया चौराहा, राजकीय हाउसिंग कॉलोनी, जेल रोड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई स्थानों पर तो उचित साफ सफाई मिली। परंतु कहीं जगह पर कूड़े का ढेर मिला। आयुक्त ने संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों को निर्देश दिए हैं। शहर के सभी वार्डों में सफाई का कार्य, कूड़ा कलेक्शन समय से कराया जाय। साथ ही सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों को कूड़े को ना जलाने के लिए जागरूक किया जाय।

भविष्य में ऐसी लापरवाही मिली तो होगी कठोर कार्रवाई

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिये निकले कमिश्नर व डीआईजी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गये। आयुक्त व डीआईजी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन चिकित्सक अतुल मिश्रा तो मौजूद पाए गए। अधिकांश स्टाफ नदारद मिला। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए की सभी कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित रहे। भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को अस्पताल के कई स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था भी खराब मिली और शौचालय भी साफ नहीं मिला। इस पर आयुक्त ने काफी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने कमिश्नर को बताया कि कई दिनों तक मरीजों के बेड के चादर नहीं बदले गए हैं। जिसको लेकर के कमिश्नर ने पूरे मामले में जांच करके अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / Gonda news: गोंडा शहर की व्यवस्था देखने निकले कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे अस्पताल, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.