गोंडा

Gonda News: सीडीओ की बड़ी कार्रवाई,खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, मचा हड़कंप

Gonda News: डीएम और सीडीओ के बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में लगातार औचक निरीक्षण से विभाग में खलबली मच गई है। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण में खामियां पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

गोंडाNov 23, 2024 / 08:55 pm

Mahendra Tiwari

विद्यालय का निरीक्षण करती सीडीओ अंकित जैन

Gonda News: डीएम ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय अलावल देवरिया का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही सीडीओ अंकित जैन ने वजीरगंज क्षेत्र के विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान यह पाया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्ष 2024- 25 में लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया है।
Gonda News: गोंडा जिले की मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र-वजीरगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा एवं भगोहर प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज, खण्ड विकास अधिकारी क्जीरगंज एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज एवं प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायें। तथा निपुण परीक्षा की तैयारी भी करायें एवं परिसर की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करायी जाए।
यह भी पढ़ें

Karhal Election Result: करहल सीट पर फिर बजा सपा डंका, फूफा को हराकर तेज प्रताप यादव बने विधायक, बसपा का रहा ये हाल

लक्ष्य से कम निरीक्षण करने पर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह नवम्बर में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों शत-प्रतिशत निरीक्षण प्रेरणा एप के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। माह अक्टूबर में खण्ड शिक्षा अधिकारी छपिया द्वारा लक्ष्य से कम निरीक्षण करने के लिए वर्ष 2024-25 में मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी है। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gonda / Gonda News: सीडीओ की बड़ी कार्रवाई,खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.