गोंडा

Gonda news: सड़क छोड़ रेल ट्रैक पर दौड़ी कार, करीब 30 मिनट तक खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, रेलवे की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Gonda news: गोंडा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गोंडा- लखनऊ रेल प्रखंड पर शनिवार को रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी। जिससे हड़कंप मच गया।

गोंडाOct 05, 2024 / 08:37 pm

Mahendra Tiwari

रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार

Gonda news: गोंडा जिले की कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा था। अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी। क्रॉसिंग से करीब 100 मीटर तक कार दौड़ती रही। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। यह दृश्य देखकर गेटमैन ने तत्काल रेल ट्रैक पर लाल निशान का बड़ा सा झंडा लगा दिया। उधर लखनऊ से गोंडा आ रही ट्रेन के चालक की सूझबूझ और रेलवे की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। करीब 30 मिनट तक सुपरफास्ट ट्रेन खड़ी रही।
Gonda news: गोंडा- लखनऊ रेल प्रखंड पर शनिवार को शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार अचानक सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी। दरअसल लखनऊ की तरफ से इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन आने वाली थी। जिसको लेकर गेट बंद होने वाला था। कार चालक ने गेट को बंद होता देख कार की स्पीड को बढ़ाकर गेट क्रॉस करने का प्रयास किया। इसी बीच अनियंत्रित होकर कार सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगी। रेलवे क्रॉसिंग से करीब 100 मीटर तक कार रेल ट्रैक पर दौड़ गई। यह दृश्य देखकर हड़कंप मच गया।
गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दिया। लाइन पर लाल झंडा लगा दिया गया। बताया जाता है कि चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह से ट्रेन को रोक दिया। सूचना पर पहुंच रेल प्रशासन के अधिकारी और रेलवे पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेलवे ट्रैक से कार को हटवाया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ गोंडा- लखनऊ हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। यह घटना होने के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। गेटमैन राज किशोर ने बताया कि कार चालक का नाम अजय सिंह है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कार चालक के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर वह नोएडा से गोंडा आ रहा था। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संचालक को बहाल करा दिया। रेलवे पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि रेल प्रशासन देर सबेर कार चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / Gonda news: सड़क छोड़ रेल ट्रैक पर दौड़ी कार, करीब 30 मिनट तक खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, रेलवे की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.