Gonda News: गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार को एक बांग्लादेशी शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय नें बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के एक मकान का ताला तोड़कर बांग्लादेश के नवाबगंज इलाके के रहने वाले डालिम नामक चोर ने आभूषण उड़ा लिया। इसके बाद आभूषण को नेपाल राष्ट्र ले जाकर बिक्री कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुप्रसाद तिवारी की रिपोर्ट पर पुलिस टीम नें चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी बांग्लादेशी चोर को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी डालिम पुत्र तजम्मुल गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज (बांग्लादेश) का रहने वाला है। वह बांग्लादेश से गत 6 नवम्बर को अवैध तरीके से घुसपैठ करके भारत में आकर 5 दिनों तक हावड़ा में रुका। वहीं पर इसने फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाया। इसके बाद ट्रेन पड़कर कानपुर पहुंच गया। वहां इसने काम की तलाश किया। लेकिन इसे काम नहीं मिला।
यह भी पढ़ें