Gonda News: गोंडा जिले के मोतीगंज क्षेत्र स्थित बजाज चीनी मिल में मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना के गांव इस्लामनगर रामपुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह बजाज चीनी मिल में फिटर के पद पर तैनात थे। पत्नी रूबी सिंह का आरोप है कि मिल के यूनिट हेड पीएन सिह, एचआर मैनेजर कमलेश कुमार और राजू सिंह से पिछले दो माह से लगातार विवाद चल रहा था। जिसके कारण तीनों अधिकारी बीते दो माह से लगातार पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। तीनों लोग मिलकर उसके पति के द्वारा किए गए सही काम को भी गलत बता कर नौकरी से निकलवाने तथा जान से मार देने की धमकी देते थे। आरोप है कि 27 नवंबर को आरोपियों ने नौकरी से निकालने का मन बना लिया था। गजेंद्र का गेट बंद कर दिया। भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहा कि जो करना है, कर लो अगर जो जीवित रहना चाहते हो तो यहां नौकरी नहीं करोगे। शिकायत पत्र में रूबी सिंह का आरोप है कि मिल अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग होकर उसके पति ने जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। 29 नवंबर की रात्रि 11:30 बजे इलाज के दौरान गजेंद्र सिंह की लखनऊ के के एक अस्पताल में मौत हो गई। वर्तमान समय में डूबी अपने पति के साथ गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के नाथनगर में रहती थी।
पत्नी के मुताबिक बीते 10 अक्टूबर को पुलिस ने कराया था समझौता
मृतक के पत्नी रूबी की माने तो मिल अधिकारियों ने उसके पति को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। बीते माह 10 अक्टूबर को मिल अधिकारियों से तंग होकर पति गजेंद्र सिंह घर से चला गया था। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके समझौता करा दिया था। जिससे मौके पर समस्या समाप्त हो गई थी। लेकिन बाद में जब उसका पति वापस अपने काम पर जाने लगा। तब तीनों ने मिलकर उपहास करना शुरू कर दिया। अपशब्द बोलकर कहते थे कि आपसे कुछ नहीं होगा। हम आपकी नौकरी खत्म करवा कर जान से मरवा देंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चीनी मिल के इकाई प्रमुख पीएन सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें