Gonda News: गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जिले के 120 किसानों के दल को पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए भेजा है। किसान वहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा में पशु और बकरी पालन की नवीनतम जानकारी हासिल करेंगे। इन कृषकों में जिले के 8 विकासखंडों से 8 कृषक प्रति विकासखंड तथा शेष 8 विकासखंडों से 7 कृषक प्रति विकासखंड इस प्रकार कुल 120 कृषक चयनित किए गए थे। जिन्हें इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें