21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम आवास के बाद अब परसपुर क्षेत्र में दिखा तेंदुआ पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की दिए निर्देश वायरल हो रहा वीडियो

गोंडा तेंदुआ देखे जाने के बाद एक बार फिर हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ-साथ बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दिया है। वन विभाग की टीम आसपास के झाड़ियों में कांबिंग कर तेंदुए की तलाश में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
leopord_news_gonda.jpeg

जिले के परसपुर नगर के नकई पुरवा में खेत की रखवाली कर रहे किसानों को तेंदुए की एक झलक दिखाई पड़ी। ग्रामीणों ने टॉर्च की रोशनी से काफी दूर से जूम कर उसका वीडियो भी बनाया। वीडियो में तेंदुआ कुछ समय तक आराम से बैठा रहा। लेकिन धीरे-धीरे ग्रामीणों काफी संख्या जुट जाने के कारण तेंदुआ उठकर झाड़ियों में चला गया। ग्रामीणों द्वारा स्पष्ट रूप से तेंदुआ देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया जब भी घरों से बाहर निकले तो समूह में निकले। रात में घरों के बाहर ना सोए बच्चों और बुजुर्गों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने ना दें। फिलहाल तेंदुए की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने काम भी शुरू कर दिया है। मनकापुर आईटीआई के संचार विहार कॉलोनी में करीब एक पखवाड़े तक तेंदुआ का भय बना रहा। वन विभाग की टीम ने कई दिनों तक वहां पर पिजड़ा भी लगाया। लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों की सारी कवायद के बावजूद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। वही लगातार दूसरी बार जिलाधिकारी आवास परिसर में तेंदुआ देखे जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर वन विभाग की तीन टीमें लगाई गई। जो बारी-बारी से तीन शिफ्ट में अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ दो-दो जोड़ी पिंजड़े भी लगाए गए। यहां भी तेंदुआ पकड़ने की कवायद पूरी तरह से फैल रही। अब परसपुर थाना के गांव नकई पुरवा में तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण पूरी रात जागकर किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। परसपुर पुलिस ने एलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि क्षेत्र में हिंसक जानवर देखे जाने के बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।