25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: डीएम का बुलडोजर एक्शन, चारागाह की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, जाने पूरा मामला

Gonda News: गोंडा जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। डीएम की मुहिम के तहत बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। कर्नलगंज तहसील के एक गांव में बुलडोजर चलाकर चारागाह की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda

चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा का सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार एक्शन जारी है। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के गांव छिटनापुर में चारागाह की जमीन पर बने कच्चे पक्के मकान को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया है। चारागाह की जमीन को पूरी तरह से प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण अब नहीं चलेगा।

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर करनैलगंज तहसील के गांव छिटनापुर, पहाड़ापुर में आज चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की विशेष मुहिम के तहत की गई। जिसमें प्रशासनिक टीम ने प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने टीम गठित कर चारागाह की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

डीएम के निर्देश पर एसडीएम करनैलगंज ने तहसीलदार की अध्यक्षता में पुलिस और राजस्व की टीम गठित कर ग्राम छिटनापुर, पहाड़ापुर स्थित चारागाह गाटा संख्या 805 पर हुए अवैध कब्जे को हटाया गया।

यह भी पढ़ें:Gonda: ऐतिहासिक तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत मिलते ही डीएम का चढ़ा पारा, तत्काल भेजा टीम मचा हड़कंप

डीएम बोली- सरकारी जमीन पर अब अतिक्रमण नहीं चलेगा

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि सभी चारागाह, खेल मैदान, तालाब और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों की नियमित निगरानी की जाए। आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम की इस सख्ती से ग्रामीणों में यह संदेश गया है कि अब किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सरकारी भूमि की सुरक्षा में सहयोग करें। किसी भी अतिक्रमण की सूचना तत्काल दें।