Gonda Crime: गोंडा जिले के मनकापुर नवाबगंज अयोध्या रेलखंड पर आरआई पायलट ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रविवार को दोपहर बाद मनकापुर- अयोध्या रेलखंड पर रेलवे लाइन की मरम्मत करने वाली आर आई पायलट ट्रेन जा रही थी। इस दौरान महिला रेलवे ट्रैक के पास खड़ी हुई थी। मरम्मत करने वाली गाड़ी के आते ही महिला अचानक से ट्रेन के सामने कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोगों की तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले में रेलवे की सूचना पर मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन आसपास के लोग महिला की पहचान नहीं कर पाए। पुलिस महिला का पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें