Gonda crime: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 नवंबर को एक अज्ञात युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। उसके सर पर चोट के गहरे निशान थे। पुलिस ने इस मामले में असगर अली की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पता चला कि अयोध्या जिले के राम पैड़ी के रहने वाले बबलू और देवरिया जिले के भटनी थाना के गांव नोनापार के रहने वाले सुवेश तिवारी दोनों आपस में मित्र थे। काम के सिलसिले में गोंडा आए थे। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल पास के पास दोनों ने शराब पिया। इसके बाद किसी बात को लेकर कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी। इस दौरान सुवेश ने बबलू के सर पर ईट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गया। बताया जाता है कि रात का मामला होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे दिन लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद जांच के दौरान प्रकाश में आए सुवेश तिवारी को देवरिया जिले के एक कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशान देही पर खून लगे कपड़े और ईट बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें