Gonda Crime: गोंडा जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि भगहरबुलंद नहर पुलिया नारायणपुर कम्पोजिट विद्यालय के पास तीन लोग बैठ कर लूट/चोरी की घटना करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने स्वयं को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है। जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर झपट्टा/चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। आरोपियों ने बताया कि इनके पास रोजगार का साधन नही है। लोगो का कीमती समान मोबाइल, नगदी आदि झपट्टा/चोरी कर आपस में बांट लेते है। जिससे परिवार का जीवन यापन करते है।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनको किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों में कोतवाली नगर के रहने वाले मेराज पुत्र निजाम, नगर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले इस्लाम उर्फ सोनू लाला, इमामबाड़ा के रहने वाले हैदर अली पुत्र अकबर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह भी पढ़ें