गोंडा

Gonda Crime: हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, पति ने सुला दिया मौत की नींद, 7 माह पहले हुई थी शादी

Gonda crime: एक पिता ने 7 माह पहले अपने बेटी की बड़े ही धूमधाम के साथ शादी किया था। लेकिन बेटी के हाथ की मेहंदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी। पति ने परिवार के साथ मिलकर मौत की नींद सुला दिया। फिर शव को घर में छोड़कर पूरा परिवार फरार हो गया। यह आरोप मृतका के पिता ने लगाया है।

गोंडाNov 26, 2024 / 11:28 am

Mahendra Tiwari

मृतका की फाइल फोटो

Gonda Crime: गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को नव विवाहिता का शव उसके घर में जमीन पर पड़ा मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिवार के पति समेत अन्य सदस्य घर छोड़कर कहीं चले गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मृतका के मायके में दी। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda Crime: गोंडा जिले के कौड़िया थाना के गांव नेवादा हाशिमपुर पर के रहने वाले फूलचंद दुबे पुत्र छेदी राम दूबे ने अपने बेटी शिवानी 25 वर्ष की शादी 24 अप्रैल 2024 को इसी थाना क्षेत्र के गांव अहिया चेत के रहने वालेननकू मिश्र के पुत्र सुनील कुमार मिश्र के साथ की थी। शादी के महज सात माह हुए थे। बेटी के हाथ की मेहंदी अभी फीकी नहीं पड़ी। पिता का आरोप है कि बेटी को फंदे से लटका कर मार दिया। उसके बाद शव को जमीन पर लेटाकर पूरा परिवार फरार हो गया। मृतका के पिता ने कौड़िया पुलिस को दिए गए तहरीर में कहां है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसे मारते पीतटे थे। जिसके बाद उसे फंदे से लटका कर मार डाला। मृत्यु हो जाने के बाद उसे फंदे से उतार कर जमीन में लिटा दिया। इसके बाद पूरा परिवार घर से भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Pollution News: यूपी में बढ़ा प्रदूषण इन शहरो की स्थिति अत्यधिक खराब, बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां जानिए कब तक बंद रहेंगे

प्रभारी निरीक्षक बोले- रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता फूलचंद दुबे के शिकायती पत्र पर पति सुनील कुमार मिश्रा ससुर ननकू मिश्रा,सांस सावित्री देवी,जेठ संजय मिश्रा,देवर छोटू मिश्रा, जेठानी राधा मिश्रा सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच व कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda Crime: हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, पति ने सुला दिया मौत की नींद, 7 माह पहले हुई थी शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.