गोंडा

Gonda crime: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता, अयोध्या और विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Gonda crime: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अयोध्या और गोंडा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई गई 10 बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

गोंडाNov 30, 2024 / 05:31 pm

Mahendra Tiwari

पकड़े गए बाइक चोरों के साथ पुलिस टीम बरामद बाइक

Gonda crime: गोंडा जिले की नवाबगंज पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 10 बाइक बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Gonda crime: गोंडा जिले की नवाबगंज पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दो शातिर चोरों को नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंगूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 10 बाइक बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में वजीरगंज थाना के गांव टिकरी के रहने वाले विजय पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडे और नवाबगंज थाना के गांव महंगूपुर के रहने वाले अमित मिश्रा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इन शातिर चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने अयोध्या और गोंडा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी कर इनके नंबर प्लेट और कुछ पुर्जे बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक इन चोरों का एक संगठित गिरोह है। जो आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से गोंडा, बस्ती और अयोध्या जनपद से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। अभी हाल में इन्होंने महिला अस्पताल से एक स्प्लेंडर बाइक की चोरी की थी। नवाबगंज पुलिस ने इनके खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इनको मिली सफलता

प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज तथा उनकी टीम में उप निरीक्षक उत्कर्ष पांडे, उप निरीक्षक राजीव कुमार कनौजिया, उप निरीक्षक संजीव सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन सिंह, राजकिशोर, सुनील यादव, अरविंद यादव टीम में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: बहराइच सीमा से सटे नेपाल क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने युवक को पटक पटक कर मार डाला, ग्रामीणों में दहसत का माहौल

एसपी बोले- बाइक चोरी के चार मुकदमों का हुआ खुलासा, 10 बाइक बरामद

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नवाबगंज पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 बाइक बरामद किया है। यह लोग गोंडा, अयोध्या से बाइक चोरी करते थे। पूर्व में पंजीकृत बाइक चोरी के चार मुकदमों का खुलासा हो चुका है। इन अभियुक्तों से पूछताछ के साथ-साथ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda crime: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता, अयोध्या और विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई 10 बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.