Gonda crime: गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पैरामेडिकल छात्रा ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र के रहने वाले सीतापुर 11वीं बटालियन में तैनात पीएससी के जवान ने डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब वह गर्भवती हो गई। तो जबरन डरा धमका कर गर्भपात कराया। अब वह उसका कई अज्ञात लोगों को फोन नंबर देकर ब्लैकमेल करा रहा है। इसके साथ जबरन उठा ले जाने की धमकी भी दे रहा है। उसके पति को फोन कर शादी तुड़वाने की भी उसने कोशिश किया। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी से जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद एसपी के निर्देश पर खोड़ारे पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें