Gonda Accident: गोरखपुर- अयोध्या हाईवे पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बस्ती की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को लोलपुर ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग ओवरब्रिज पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची सरयू घाट चौकी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि एक युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया। सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि अयोध्या जिले के रूदौली थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के रहने वाले आयुष वर्मा 18 वर्ष अपने साथी उसी गांव के लकी वर्मा 17 वर्ष तथा सराय दौलत थाना रूदौली के श्रीसंत उम्र करीब 18 एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस्ती की तरफ से अपने घर जा रहे थे। अज्ञात वाहन की ठोकर से लकी वर्मा तथा श्रीसंत की मौके पर मौत हो गई है। गंभीर हालत मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती आयुष वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें