Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव पंडरी के पास गन्ना से भरे ट्रॉली-ट्रैक्टर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की देर रात को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव तेलियानी कानूनगो निवासी 25 वर्षीय जनार्दन पुत्र फूलचंद पासवान, 19 साल का शिवा पुत्र लोधे पासवान बाइक से इटियाथोक बाजार जा रहे थे। रास्ते में पंडरी गांव के पास गन्ना से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक रोड की तरफ टर्न लेते समय बाइक को चपेट में ले लिया। इसी दौरान जनार्दन गन्ना से भरे ट्रॉली के पिछले हिस्से के चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवा भी बुरी तरह घायल हो गया। लेकिन उसकी सांसे चल रही थीं। बताया जाता है कि शिवा को इलाज के लिए गोंडा के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोग पहुंच गए। इटियाथोक पुलिस को सूचना दी। इधर ग्रामीणों की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें