गोंडा

Gonda Accident: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक झटके में बुझ गए दो घरों के चिराग

Gonda Accident: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे घर दोनों युवकों का शव पहुंचा। हर किसी की आंखें नम हो गई।

गोंडाDec 16, 2024 / 04:41 pm

Mahendra Tiwari

मृतकों की फाइल फोटो

Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव पंडरी के पास गन्ना से भरे ट्रॉली-ट्रैक्टर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार की देर रात को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव तेलियानी कानूनगो निवासी 25 वर्षीय जनार्दन पुत्र फूलचंद पासवान, 19 साल का शिवा पुत्र लोधे पासवान बाइक से इटियाथोक बाजार जा रहे थे। रास्ते में पंडरी गांव के पास गन्ना से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक रोड की तरफ टर्न लेते समय बाइक को चपेट में ले लिया। इसी दौरान जनार्दन गन्ना से भरे ट्रॉली के पिछले हिस्से के चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोट लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवा भी बुरी तरह घायल हो गया। लेकिन उसकी सांसे चल रही थीं। बताया जाता है कि शिवा को इलाज के लिए गोंडा के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोग पहुंच गए। इटियाथोक पुलिस को सूचना दी। इधर ग्रामीणों की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

Custom Hiring Center: सरकार की इस योजना में किसानों को मिलेगा 24 लाख का अनुदान, जाने आवेदन की अंतिम तिथि

पुलिस ने वाहन चालक पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि मृतक के पिता फूलचंद पासवान की तहरीर पर थाना क्षेत्र के ही गांव मइसर पुरवा निवासी अफजल पुत्र मोहर्रम अली व मोहर्रम उर्फ नइटे पुत्र अज्ञात के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक झटके में बुझ गए दो घरों के चिराग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.