Gonda Accident:
गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रेहरा मार्ग पर थानपुरवा गांव के पास टेंपो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में बलरामपुर जिले के रेहरा थाना के गांव नए नगर बुधीपुर के रहने वाले 40 वर्षीय राजेश कुमार सिंह पुत्र गंगाराम अयोध्या जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमापुर गांव स्थित अपने ससुराल से अपनी 12 वर्षीय बेटी गौरी के साथ टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। दुर्घटना में 12 वर्षीय पुत्री बाल बाल बच गई। वही राजेश सिंह को गंभीर चोट आई। सिद्धार्थनगर जिले के सिकटीहवा गांव की रहने वाली 50 वर्षीय मायावती, 52 वर्षीय पृथ्वी नाथ और 14 वर्षीय संदीप दुर्जनपुर स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। वही 14 वर्षीय किशोर को आंशिक चोट आई है। बलरामपुर जनपद अंतर्गत उतरौला थाना क्षेत्र के पेहर बाजार के रहने वाले 30 वर्षीय प्रीति हेला, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मरौचा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय विनोद कुमार टेंपो में सवार थे। ये सभी लोग घायल हुए हैं।
बाइक सवार भी हुए घायल, प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर
अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीनाथपुरम गांव के रहने वाले 24 वर्षीय चंद्र प्रकाश अपने ममेरे भाई अंबेडकर नगर जिले के हुसैनपुर के रहने वाले 29 वर्षीय सर्वेश उर्फ चंद्रिका प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर उतरौला से वापस अपने घर जा रहे थे। मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि टैक्सी और बाइक के एक्सीडेंट में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।