Gonda Accident: गोंडा जिले के आर्यनगर करनैलगंज मार्ग पर स्थित बनगाई के पास अपनी मां के साथ शौच के लिए जा रही 4 वर्षीय बालिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका के बाबा कमर अली ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। चौकी प्रभारी आर्यनगर अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर करनैलगंज मार्ग पर बनगाई गांव के तालाब के पास गांव के ही हसन मोहम्मद का 4 वर्षीय पुत्री सितारुन निशा घर से शौच के लिए जा रही थी। सड़क पार करते समय करनैलगंज से आर्यनगर की तरफ जा रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। लड़की के मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इसकी सूचना मृतक के बाबा कमर अली ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें