गोंडा

चार किशोरियों नदी में डूब गई,शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन की बचाई जान, एक की मौत मचा कोहराम

बहराइच जिले में चार सहेलियों एक साथ सरयू नदी में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण ने तीन की जान बचा ली। एक किशोरी की मौत हो गई। जिसका शव दूसरे दिन नदी में उतराता मिला।

गोंडाJul 17, 2024 / 04:12 pm

Mahendra Tiwari

किशोरी की मौत के बाद जुटी भीड़ रोते परिजन

घर से धान की रोपाई देखने के लिए निकली चार किशोरियों वापस लौटते समय सरयू नदी में स्नान करने लगी तभी पैर फिसलने से एक किशोरी अचानक गहरे पानी में चली गई। तेज शोर मचाते हुए उससे बचाने के लिए दौड़ी अन्य किशोरिया भी नदी में डूब गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन को बाहर निकाल लिया। लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव आज बरामद हुआ।
बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव बेलामकन गांव के रहने वाले महेश्वर यादव की बेटी अर्चना 14 वर्ष पड़ोस के रहने वाली पूजा, लक्ष्मी और प्रीति के साथ खेत में धान की रोपाई देखने गई थी। मंगलवार देर शाम सभी सहेलियां वापस आते समय सरयू नदी में स्नान करने लगी। तभी अचानक पैर फिसलने से अर्चना डूबने लगी। उसे बचाने के लिए सभी एक साथ शोर मचाते हुए नदी में कूद पड़ी। नदी के किनारे तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद पूजा लक्ष्मी और प्रीति को बाहर निकाल लिया गया। जबकि अर्चना बीच धारा में बह गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसके सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू हुई। लेकिन गोताखोर काफी देर तक तलाश करते रहे। उसका कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह मृतका अर्चना का शव नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / चार किशोरियों नदी में डूब गई,शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन की बचाई जान, एक की मौत मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.